मैथ्यू हेडन ने कहा था सचिन को क्रिकेट का भगवान, अब धोनी के लिए कह दी दिल जीतने वाली बात
चेन्नई, 12 मई | आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का कहना है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि क्रिकेट के एक युग हैं।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 10 संस्करणों में से आठ बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। टीम एक बार फिर अपने चौथे खिताब की तलाश में है।
हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, " धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं हैं बल्कि क्रिकेट का एक युग भी हैं। कई मायनों में मुझे लगता है कि धोनी गली क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। वो हममें से ही एक हैं जो टीम के लिए सबकुछ करेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "आप देखते होंगे कि जिस तरह से वह अभ्यास करते हैं, जिस तरह से वो अपने लेग स्पिनर्स से गेंदबाजी कराते हैं, कैच पकड़ते हैं और खिलाड़ियों से सलाह-मशविरा लेते हैं और इन सबके बावजूद वो काफी शांत रहते हैं। उनके जैसा इंसान अगर आपके आस-पास रहता है तो आप काफी आरामदायक महसूस करते हैं।" धोनी ने आईपीएल के 12वें संस्करण में 11 मैचों में अबतक 414 रन बनाए हैं।
पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साथ ही कहा, " उन्हें 'थाला' नाम दिया गया है क्योंकि वह न केवल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं, बल्कि पूरे देश के भी कप्तान हैं।"
गौरतलब है कि काफी साल पहले 'मैथ्यू हेडेन ने सचिन के बारे में कहा था, मैंने भगवान को देखा है, वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता है' !