मैथ्यू हेडन ने चुनी 21वीं सदी की Best Test XIs, रिकी पोंटिंग- सचिन तेंदुलकर को नहीं दी जगह

Updated: Mon, Jun 16 2025 13:00 IST
Image Source: AFP

Matthew Hayden Best Test XIs of 21St Century: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 21वीं सदी की अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन चुनी है। अपनी इस टीम में उन्होंने साथी खिलाड़ी रहे रिकी पोंटिंग को शामिल नहीं किया है। बता दें कि पोंटिंग टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा उनकी टीम में सचिन तेंदुलकर भी नहीं हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

हेडन ने ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में चुनी गई इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के पांच, इंग्लैंड और भारत के दो-दो, वहीं वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है। 

हेडन ने अपनी टीम में बतौर ओपनर एलिस्टर कुक और डेविड वॉर्नर को चुना है। इसके अलावा नंबर तीन पर जैक कैलिस औऱ चौथे नंबर पर ब्रायन लारा है। हेडन ने लारा को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है। नंबर पांच और छह पर वीवीएस लक्ष्मण को रखा है। 

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपने साथी खिलाड़ी रहे एडम गिलक्रिस्ट को चुना है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में तीन तेज गेंदबाज और एक मात्र स्पिनर शामिल है। तेज गेंदबाजी में उन्होंने सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, ब्रेट ली और ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस को रखा है। वहीं स्पिनर के तौर पर शेन वॉर्न को चुना है, जो टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 

मैथ्यू हेडन द्वारा चुनी गई 21वीं सदी की बेस्ट टेस्ट इलेवन

Also Read: LIVE Cricket Score

एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, जैक कैलिस, ब्रायन लारा (कप्तान), विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, पैट कमिंस, ब्रेट ली, जेम्स एंडरसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें