'मैं हर टीम में ऋषभ पंत को चुनता', सुनिए मैथ्यू हेडन ने क्या कहा

Updated: Thu, Sep 22 2022 08:09 IST
Rishabh Pant

ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं  बनाया गया था। बीते समय में उनकी फॉर्म ने भी उनका साथ नहीं दिया है, जिस वज़ह से सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब आलोचना हुई है। लेकिन इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन पंत के बचाव में उतर आए हैं। दरअसल, मैथ्यू हेडन का मानना है कि ऋषभ पंत को हर टीम का हिस्सा होना चाहिए।

मैथ्यू हेडन ने कहा, 'अगर मैं सेलेक्टर होता तो ऋषभ पंत को सभी टीमों (फॉर्मेट) में चुनता। वह टीम के फ्यूचर हैं, उन्हें बैक करने की और समय देने की जरूरत है। मेरी राय में उनकी खराब फॉर्म में भी उन्हें टीम का हिस्सा होना चाहिए। वो काफी अच्छे खिलाड़ी है और हर तरह से फिट होते हैं।'

बता दें कि बीते समय में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक का चुनाव करना भारतीय मैनेजमेंट के लिए एक पहेली की तरह नज़र आया है। एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली थी, लेकिन इसके बाद ऋषभ टीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। कुछ मुकाबलों में दोनों ही खिलाड़ी एक साथ खेलते भी नज़र आए थे।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और इससे पहले अब भारतीय टीम के पास अपनी अंतिम तैयारियों के लिए कुछ ही मुकाबले बचे हैं। भारतीय टीम अपनी फाइनल इलेवन का चुनाव नहीं कर सकी है, ऐसे में रोहित की सेना को जल्द से जल्द अपना विनिंग कॉम्बिनेशन बनाना होगा। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें