अनहोनी को होनी करने वाली पारी को देखकर इस दिग्गज ने धोनी को दिया दे दिया नया नाम

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 अप्रैल, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 24वें मैच में धोनी ने एक बार फिर छक्का जमाकर अपने टीम को जीत दिला दी। धोनी ने फिर से साबित कर दिया कि उन्हें क्यों दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशर कहा जाता है।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

धोनी ने 70 रन की पारी खेली और असंभव से लक्ष्य 206 रन को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। धोनी के अलावा अंबाती रायडू ने भी धमाका कर किया। अंबाती रायडू ने 82 रन की ऐसी पारी खेली जो हमेशा याद की जाएगी।

मैच के बाद जहां हर कोई धोनी और रायडू की पारी के बारे में दिल खोलकर बातें करी तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के दिमाग में धोनी की पारी ने ऐसा नशा किया कि उन्हें रात में उठकर अपनी दिल की बात ट्विटर पर कहनी पड़ी।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

मैथ्यू हेडन ने ट्विटर पर लिखा कि धोनी की पारी को देखकर वो सो नहीं पा रहे हैं। मैथ्यू हेडन ने धोनी को दुनिया का असली यूनिवर्सल बॉस कहा तो वहीं अंबाती रायडू को मिस्टर आइस मैन का खिताब दे दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें