ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर, श्रीलंका टेस्ट सीरीज से पहले फिट हुआ ये खिलाड़ी
Matthew Kuhnemann: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है। स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन टूटे अंगूठे की सर्जरी के बाद इस सीरीज के लिए फिट घोषित हो गए हैं। पिछले हफ्ते बिग बैश लीग के मुकाबले के दौरान कुहनेमैन का दायां अंगूठा टूट गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, “ इस हफ्ते कुहनेमैन ट्रेनिंग में गेंदबाजी कर पा रहे हैं। वह इस हफ्ते के अंत तक श्रीलंका पहुंच जाएंगे। गुरुवार को कुहनेमैन ने कहा कि सर्जरी हुए उनके अंगूठे का दर्द लगभग खत्म हो चुका है और उन्होंने ब्रिस्बेन में गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग भी की।
कुहनेमैन ने गुरुवार को एलन बॉर्डर फील्ड में आठ ओवर गेंदबाजी की और बल्लेबाजी भी की। फील्डिंग के दौरान उन्होंने कुछ कैच भी लपकी।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच गाले में होने हैं, जो स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच है, ऐसे में कुहनेमैन टीम के अहम सदस्य हैं। कुहनेमैन श्रीलंका दौरे के लिए चुने गए 3 स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाजों में हैं, उनके अलावा नाथन लियोन और टॉड मर्फी भी टीम में हैं।
इससे पहले कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ को भी इस सीरीज के लिए हरी झंडी मिल गई है। बिग बैश लीग मैच के दौरान स्मिथ की कोहनी में चोट आई थी, लेकिन स्पेशलिस्ट को दिखाने के बाद वह दुबई में टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैच 29 जनवरी और 6 फरवरी से खेले जाएंगे, इसके बाद 12 फरवरी और 14 फरवरी को दो वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अहम है, बता दें कि श्रीलंका इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।