Bangladesh vs Australia: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मैथ्यू वेड बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। एरॉन फिंच वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान लगी चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 के दौरान फिंच को चोट लगी थी, जिसके कारण वह वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे।
फिंच के घुटने की सर्जरी हो सकती है, ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि वह 17 अक्टूबर से यूएई में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो जाएंग। फिंच की गैरमौजूदगी में एलेक्स कैरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाली थी।
वेड ने इससे पहले पिछले साल भारत के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाली थी।
बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच मंगलवार (3 अगस्त) को खेला जाएगा। 4 अगस्त को दूसरा , 6 अगस्त को तीसरा , 7 अगस्त को चौथा और 9 अगस्त को पांचवां और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा। शभी मुकाबले ढाका के शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
बांग्लादेश टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
एश्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, डैन क्रिश्चियन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड (कप्तान) , एडम ज़म्पा।
रिजर्व खिलाड़ी: नाथन एलिस, तनवीर संघा।