VIDEO : मैटी पॉट्स की धुन पर फिर नाचे विलियमसन, 2 पारियों में 2 बार हुए आउट

Updated: Fri, Jun 03 2022 17:44 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहा पहला टेस्ट मैच कोई भी टीम जीते लेकिन 23 वर्षीय इंग्लिश पेसर मैटी पॉट्स ने अपनी बॉलिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया। पॉट्स ने पहली पारी में चार विकेट तो लिए ही लेकिन जब दूसरी पारी में इंग्लैंड को विकेटों की दरकार थी तो एक बार फिर मैटी पॉट्स ही उनके लिए वो काम करते दिखे।

कीवी टीम के खिलाफ दूसरी पारी में पॉट्स का पहला विकेट कप्तान केन विलियमसन थे जो इस टेस्ट में दूसरी बार इस युवा पेसर की धुन पर नाचते दिखे। इस बार भी केन विलियमसन ने पॉट्स की गेंद पर बैकफुट पर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और चौथी स्लिप में खड़े जॉनी बेयरस्टो ने कोई गलती नहीं की।

इससे पहले कीवी टीम की पहली पारी के दौरान भी पॉट्स की गेंद पर विलियमसन के बल्ले का किनारा लगा था और विकेटकीपर बेन फोक्स ने आसान सा कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था। पॉट्स जिस अंदाज़ से इस मैच में गेंदबाज़ी कर रहे हैं उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड के इस तेज़ गेंदबाज़ का भविष्य काफी सुनहरा है।

Also Read: स्कोरकार्ड

वहीं, इस मैच की बात की जाए तो ऐसा लगता है कि ये टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो जाएगा क्योंकि दूसरे दिन लंच तक कीवी टीम ने महज 38 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं और अब उनकी कुल लीड 29 की हो चुकी है जबकि हाथ में सिर्फ 7 विकेट बचे हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कीवी टीम किसी तरह से 150 या 200 के पास पहुंच पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें