Max O'Dowd के पास इतिहास रचने का मौका, Netherlands के लिए ये कारनामा करने वाले बन सकते हैं पहले खिलाड़ी
Max O'Dowd Record: बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (BAN vs NED 2nd T20) सोमवार, 01 सितंबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां डच टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ मैक्स ओ'डॉड (Max O'Dowd) अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट में नीदरलैंड्स के लिए अब तक कोई भी क्रिकेटर नहीं बना सका।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 31 वर्षीय मैक्स ओ'डॉड नीदरलैंड्स के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 65 ODI में 2,153 रन और 85 टी20 मैचों में 2,301 रन बनाए हैं। यानी इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 150 मैचों में 4,454 रन दर्ज हैं।
यहां से अगर मैक्स ओ'डॉड बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 46 रनों की पारी खेलते हैं तो ऐसा करते हुए वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4,500 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ नीदरलैंड्स के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 4,500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे मुकाबले में ही ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं।
नीदरलैंड्स के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
मैक्स ओ'डॉड - 150 मैचों की 147 पारियों में 4,454 रन
स्कॉट एडवर्ड्स - 149 मैचों की 136 पारियों में 3,325 रन
वेस्ली बर्रेसी - 101 मैचों की 98 पारियों में 2,164 रन
रयान टेन डोशेट - 57 मैचों की 55 पारियों में 2,074 रन
टॉम कूपर - 65 मैचों की 63 पारियों में 1,978 रन
बात करें अगर इस तीन मैचों की टी20 सीरीज की तो मेजबान टीम बांग्लादेश ने पहला मैच जीतकर नीदरलैंड्स पर 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अगर डच टीम को सीरीज जीतने की रेस में बने रहना है तो उन्हें बांग्लादेश को दूसरे मैच में किसी भी तरह से धूल चटानी होगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश के खिलाफ नीदरलैंड्स का पूरा T20I स्क्वाड: मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), नूह क्रोज़, सेड्रिक डी लैंग, तेजा निदामानुरु, सिकंदर जुल्फिकार, सेबेस्टियन ब्रैट, आर्यन दत्त, डैनियल डोरम, पॉल वैन मीकेरेन, बेन फ्लेचर, काइल क्लेन, टिम प्रिंगल, शारिज़ अहमद।