नीदरलैंड के इस बल्लेबाज ने वनडे में बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने
नीदरेंलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड (Max O'Dowd) ने बुधवार (19 मई) को स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। ओ'डॉड ने 102 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली।
ओ'डॉड दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वनडे करियर के पहले तीन मैच में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। ओ'डॉड ने साल 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 59 रन बनाए थे।
इससे पहले यह कारनामा करने वाले क्रिकेटर भी नीदरलैंड के ही टॉम कूपर थे। कूपर ने साल 2010 में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू वनडे मैच में नाबाद 80 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 87 रन और तीसरे मैच में केन्या के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली थी।
साथ ही वह पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर की पहली तीन पारियों में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर टीम को जीत दिलाई है।
बता दें कि नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शुक्रवार (21 मई) को खेला जाना था, लेकिन बारिश की संभावना के चलते इस मैच को गुरुवार (20 मई) को ही आयोजित करने का फैसला किया गया।