WATCH: पंजाब में हुआ मैक्सी का स्पेशल वेलकम, अब किस्मत बदलने की बारी

Updated: Thu, Mar 20 2025 21:03 IST
WATCH: पंजाब में हुआ मैक्सी का जोरदार Welcome, अब किस्मत बदलने की बारी
Image Source: X

पंजाब किंग्स के फैंस के लिए खुशखबरी है जिस वापसी का इंतजार लंबे वक्त से हो रहा था, वो आखिरकार हो ही गई। जी हां, ग्लेन मैक्सवेल अब दोबारा पंजाब किंग्स की जर्सी में नजर आने वाले हैं। टीम के कैंप में उन्होंने भी अपनी हाजिरी लगा दी है और फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। फ्रेंचाइजी ने खुद एक स्पेशल वीडियो रिलीज करके मैक्सवेल की घर वापसी को सेलिब्रेट किया।

मैक्सवेल के लिए ये सिर्फ एक नई टीम जॉइन करना नहीं है, बल्कि इमोशनल रीयूनियन है। याद करो 2014 का सीजन—मैक्सवेल ने पंजाब के लिए बल्ले से ऐसा धमाल मचाया था कि हर किसी की जुबां पर बस उनका ही नाम था। 552 रन ठोककर उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। अब इतने सालों बाद वो फिर लौटे हैं, और पंजाब को उनसे फिर वैसे ही करिश्मे की उम्मीद है।

यहां देखिए VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

इस बार पंजाब किंग्स ने भी सब कुछ बदल डाला है। श्रेस अय्यर को कप्तानी सौंपी गई है और कोचिंग की कमान रिकी पोंटिंग जैसे कड़क मिजाज कोच के हाथ में है। पुराने सीजन की बातें भूल जाइए, क्योंकि टीम अब पूरी तरह से रीसेट मोड में है। 4.2 करोड़ रुपये में पंजाब ने मैक्सवेल को खरीदा है, लेकिन ये डील सिर्फ पैसों का खेल नहीं, बल्कि टीम के जोश और जुनून की कहानी है।

पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। पिछली बार टीम टेबल के निचले हिस्से में थी, लेकिन इस बार प्लान कुछ और है।

तो, क्या मैक्सवेल फिर से वो पुराना 'मैक्सी शो' दिखाएंगे? क्या पंजाब का खिताबी सूखा खत्म होगा? जवाब तो मैदान में ही मिलेगा, लेकिन इंतजार का मजा भी कुछ कम नहीं है।

पंजाब का स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिश, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे, नेहल वढेरा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें