ग्लेन मैक्सवेल ने ट्विटर पर रिकॉर्डधारी एरोन फिंच का बनाया मजाक

Updated: Fri, Sep 02 2016 00:37 IST

2 सितंबर (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में कंगारु बल्लेबाज एरोन फिंच ने धमाकेदार खेल दिखाकर ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनानें के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। OMG: अक्षय कुमार निभाएगें ग्लेन मैक्ग्रा का किरदार

एरोन फिंच ने केवल 18 गेंद पर पचास रन ठोक दिए। ऐसा कर फिंच ने साइमन व'डोन्नेल और ग्लेन मैक्सवेल के सबसे तेज अर्धशतक बनानें के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। Photos: ये हैं क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन टीम से बाहर चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने ट्विट पर एरोन फिंच के इस रिकॉर्ड के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि “  ऐसा करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है जब बल्लेबाजी शुरुआत के 10 ओवर में करना है क्योंकि इस दौरान सिर्फ 2 खिलाड़ी ही घेरे के बाहर होते हैं” BREAKING: टी- 20 में कोहली अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी से पछड़ गए हैं

इस ट्वीट से ऐसा प्रतित हो रहा था कि मैक्सवेल फिंच के साथ मजाक कर रहे थे।

यहां देखें ट्विट..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें