मयंक अग्रवाल ने 30 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की,ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बने

Updated: Fri, Feb 21 2020 11:18 IST
Google Search

21 फरवरी,नई दिल्ली। मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 84 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। मयंक भले ही बड़ी पारी खेलने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया। 

मयंक भारत के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं जिसने न्यूजीलैंड में एक टेस्ट मैच में एक सत्र से ज्यादा बल्लेबाजी की है। पहली बार यह कारनामा साल 1990 में मनोज प्रभाकर ने किया था। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए थे औऱ ओपनर मयंक 29 रन और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर नाबाद थे। 

30 साल पहले मनोज प्रभाकर ने नेपियर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैट के दौरान ओपनिंग करते हुए 268 गेंदों में 95 रन की पारी खेली थी, जिसके चलते भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में 1 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ हुआ। इस मैच का पहले और पांचवें दिन का खेल बारिश में धुल गया था। 

गौरतलब है कि पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं और अंजिक्य रहाणे (38) और ऋषभ पंत (10) नाबाद लौटे। बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल रद्द कर दिया गया।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें