मयंक अग्रवाल के पास कोलकाता टेस्ट में महान डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

Updated: Thu, Nov 21 2019 17:03 IST
CRICKETNMORE

21 नवंबर,नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में हैं। पहले साउथ अफ्रीका और अब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक जड़ा। शुक्रवार (22 नवंबर) से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच में मयंक के पास इतिहास रचने का मौका होगा। 

मयंक ने अब तक खेले गए 8 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 71.50 की औसत से 858 रन बनाए हैं। अगर वह दूसरे टेस्ट मैच की पारी में 142 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

 

इस मामले में वह ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करेंगे। ब्रैडमैन ने 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों अपने 1000 रन पूरे किए थे। 

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के हरबर्ट सिटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम है। इन दोनों ने 9 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें