IND vs AUS: मयंक अग्रवाल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट डेब्यू करने वाले 295वें खिलाड़ी बने, बनाया ये रिकॉर्ड

Updated: Wed, Dec 26 2018 05:48 IST
© BCCI

मेलबर्न, 26 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी। देखें पूरा स्कोरकार्ड

इस मुकाबले में भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने डेब्यू किया। वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 295वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक को टीम में मौका मिला है। उन्होंने हनुमा विहार के साथ मिलकर भारत की पारी की शुरुआत की।

गौरतलब है कि मयंक पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। उन्हें पृथ्वी शॉ के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद भारत से बुलाया गया। मयंक ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे ओपनर बन गए हैं।

 

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी। 

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, नाथन लॉयन, पैट कमिंस, जोश हेजलवडु और मिशेल स्टार्क।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें