मयंक अग्रवाल ने जमाया अर्धशतक, टेस्ट करियर का चौथा पचासा !

Updated: Thu, Oct 10 2019 12:50 IST
Twitter

10 अक्टूबर। भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जमा दिया है। पहले टेस्ट मैच में मयंक ने शानदार दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया था। इस समय अपने अर्धशतकीय पारी में मयंक ने 10 चौके जमा दिए हैं।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल 34 और चेतेश्वर पुजारा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने रोहित शर्मा (14) के रूप में अपना अभी तक का एकमात्र विकेट खोया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने धीमी शुरुआत की। शुरुआत में गेंद हरकतें कर रही थी और इसी कारण दोनों सलामी बल्लेबाज संभल कर खेल रहे थे।

ऐसी ही कागिसो रबादा की एक गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों में चली गई। रोहित ने 35 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका मारा। गौरतलब है कि यह टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें