IPL 2021 : मयंक अग्रवाल या क्रिस गेल ? जानिए, दिल्ली के खिलाफ कौन करेगा पंजाब किंग्स की कप्तानी

Updated: Sun, May 02 2021 18:25 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 में दिल्ली के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को एक बहुत तगड़ा झटका लग चुका है। केएल राहुल को इमेरजेंसी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीती रात को केएल राहुल के पेट में दर्द उठा था लेकिन दवाईयां देने के बाद भी वो ठीक नहीं हुए।

केएल राहुल की अनुपस्थिति में मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल में से कोई एक कप्तानी करता हुआ नजर आ सकता है। हालांकि, मयंक इस रेस में थोड़ा आगे नजर आते हैं और वही कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब का खेमा अनुभवी क्रिस गेल को भी ये जिम्मेदारी देता है या नहीं।

के एल राहुल अप्पेंडीसाइटिस के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं और आज के मुक़ाबले से बाहर हैं। पिछले मैच में भी आखिरी ओवरों के दौरान राहुल मैदान से बाहर रहे थे। ऐसे में क्रिस गेल ने मैदान पर कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी।।

ऐसे में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में भी गेल पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या केएल राहुल की कमी को पंजाब की टीम भर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें