28 नवंबर। काफी कम समय में खुद को टेस्ट में सफल करने वाले मयंक अग्रवाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद घर लौट आए हैं। मयंक अग्रवाल ने घर पहुंचकर एक दिल जीतने वाला काम किया है।
Advertisement
मयंक ने ट्विटर पर अपने दादा जी और दादी मां के साथ फोटो पोस्ट किया है और जो बात लिखी है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है। मयंक ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट कर लिखा '20 साल पहले, जब हम अपने घर आए, तो मेरे दादाजी मुझे इस वॉक पर लेकर आए थे। आज भी, अपने हर टूर के बाद, जब भी मैं लौटता हूं तो यह सिलसिला जारी है।'
Advertisement
गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में मयंक ने दोहरा शतक जमाया था। काफी समय समय में मयंक ने अपने टेस्ट करियर में दो दोहरा शतक जड़ दिया हैं। यही कारण है कि मयंक अग्रवाल टेस्ट रैंकिंग में नंबर 10 में अपनी जगह बनानें में सफल रहे।