पहला टेस्ट: मयंक अग्रवाल, अंजिक्य रहाणे ने मचाया धमाल,भारत की बढ़त पहुंची 150 के पार  

Updated: Fri, Nov 15 2019 14:51 IST
Mayank Agarwal and Ajinkya Rahane (BCCI)

इंदौर, 15 नवंबर | मयंक अग्रवाल और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक यह मेहमान बांग्लादेश को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया है। भारत ने बांग्लादेश पर 153 रनों की बढ़त ले ली है। मैच के पहले दिन बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर ही ढेर हो गई थी। मेहमान टीम ने भारत के 119 रनों पर तीन विकेट चटका उसे थोड़ी परेशानी दी लेकिन सलामी बल्लेबाज मयंक और रहाणे ने टीम को दूसरे दिन चायकाल तक तीन विकेट के नुकसान पर 303 रनों पर पहुंचा उसे मजबूत कर दिया है।

 

दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक मयंक 156 और रहाणे 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अभी तक 184 रनों की साझेदारी हो चुकी है। मयंक 251 गेंदों पर 21 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं। रहाणे ने 168 गेंदों का सामना किया और आठ चौके मारे।

चेतेश्वर पुजारा ने भी 72 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। वह दिन के पहले विकेट के रूप में पहले सत्र में पवेलियन लौटे।

मयंक और पुजारा दोनों ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 86 रनों के साथ की थी। अर्धशतक पूरा करने के बाद पुजार अबु जायेद की गेंद पर आउट हो गए। जायेद ने ही कप्तान विराट कोहली को खाता नहीं खोलने दिया।

पहले सत्र में इसके बाद मयंक और रहाणे ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे सत्र में आकर मयंक ने अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। रहाणे ने भी अपने पचास रन पूरे किए और दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि बांग्लादेश को इस सत्र में भी चौथा विकेट न मिले।

बांग्लादेश के लिए अभी तक तीनों विकेट जायेद ने लिए हैं। उन्होंने पहले दिन रोहित शर्मा (6) का विकेट लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें