LSG vs MI Playing XI: मुंबई इंडियंस के लिए खतरे की घंटी! LSG में वापसी करने वाला है ये घातक गेंदबाज़

Updated: Tue, Apr 30 2024 12:16 IST
LSG vs MI Probable Playing XI

IPL 2024 में मंगलवार (30 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच इकाना स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। LSG अपने होम ग्राउंड पर ये मैच खेलने वाली है और किसी भी हाल में मुंबई इंडियंस को हराकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप-4 में अपनी जगह बनाना चाहेगी। ऐसे में अब लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हो सकता है।

रफ्तार के सौदागर की होगी वापसी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ के मुकाबले से पहले LSG के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने ये खुलासा किया है कि टीम के यंग गन गेंदबाज़ मयंक यादव पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उन्होंने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है।

आपको बता दें कि ये 21 साल का यंग बॉलर लगातार 150 Kph की स्पीड से बॉलिंग करने के लिए जाना जाता है। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के दम पर 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

इसके बाद अगले मैच में भी मयंक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके थे। हालांकि इसके बाद मयंक चोटिल होने के कारण कुछ मुकाबले नहीं खेल पाए, लेकिन अब अगर वो फिट हैं तो उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

मुंबई इंडियंस भी कर सकती है ये एक बदलाव

ये भी जान लीजिए कि मुंबई इंडियंस की टीम भी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। MI नुवान तुषारा की जगह आकाश मधवाल को टीम में जोड़ सकती है। पिछले मैच में नुवान तुषारा ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 56 रन लुटाए थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, (इम्पैक्ट प्लेयर - मयंक यादव)।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

Also Read: Live Score

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह (इम्पैक्ट प्लेयर - आकाश मधवाल)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें