'नफरत करने वालों के लिए', पति स्टुअर्ट बिन्नी के नया मुकाम हासिल करने पर मयंती लैंगर हुईं भावुक

Updated: Mon, Mar 01 2021 13:36 IST
Image Source: Google

सोशल मीडिया कुछ खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होता है तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें बेवजह सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ता है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर ट्रोल होते हैं। लेकिन अब स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

भारत की प्रमुख स्पोर्ट्स एंकर्स में से एक मयंती लैंगर ने 'हैटर्स' के नाम एक संदेश दिया है। स्टुअर्ट बिन्नी द्वारा 100 लिस्ट ए गेम्स का माइलस्टोन हासिल करने के बाद मयंती लैंगर भावुक नजर आईं और उन्होंने ट्विटर पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जहां उन्होंने पति को कैप्शन के साथ बधाई दी है।

मंयती ने लिखा, 'नफरत करने वालों के लिए, लेकिन मुख्य रूप से समर्थकों के लिए।' इसके अलावा मंयती ने पति की तारीफ करते हुए लिखा, 'एक 100 जिसे बनाने में 17 साल लगे हैं। जब तक आप कड़ी मेहनत और धैर्यता को जीवन में नहीं लाते तब तक यह शब्द केवल शब्द ही है। एक और उपलब्धि के लिए बधाई चैंपियन।'

बता दें कि टीम इंडिया के लिए स्टुअर्ट बिन्नी की आखिरी उपस्थिति 2016 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान हुई थी। अब तक, उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 T20I मैच खेले हैं। उन्होंने 24 विकेट लिए हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 400 से अधिक रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें