IND vs BAN 1st Test: 'मजे लेने दो उनको', Rohit Sharma ने मजेदार अंदाज में दी बांग्लादेशी टीम को चेतावनी

Updated: Tue, Sep 17 2024 16:06 IST
Rohit Sharma

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मेहमान टीम को इशारों ही इशारों में चेतावनी दे दी है।

दरअसल, भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके घर पर टेस्ट सीरीज में हराया था। ऐसे में मेहमान टीम के कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो ने भारत को भी हराने की बात कही थी। अब इस पर ही हिटमैन ने अपना रिएक्शन दिया है।

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सभी टीमों को इंडिया को हराने में मजा आता है, उन्हें मजा लेने दो। हमारा काम ये है कि हमे मैच कैसे जीतना है। हम ये नहीं सोच सकते कि जो हमारे सामने टीम खेल रही है वो हमारे बारे में क्या सोचती है। उनकी सोच क्या है।'

हिटमैन आगे बोले, 'जब इंग्लैंड यहां आया था तो उन्होंने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत कुछ कहा था, लेकिन हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं। हमारे लिए ये जरूरी था कि हम रिजल्ट को अपनी तरफ कैसे लेकर आए। हमारी कोशिश यही रहेगी कि हम अच्छा क्रिकेट खेले। विपक्षी टीम के बारे में ना सोचे।'

हिटमैन ने अपनी बयान से इशारों की इशारों में बांग्लादेशी टीम को चेताया है। उन्होंने कहीं ना कहीं मेहमान टीम को आईना दिखाने का काम किया है क्योंकि बांग्लादेश की टीम क्रिकेट में मैदान पर भी भारत के सामने कहीं नहीं टिकती। अब तक इन दोनों के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 11 वहीं बांग्लादेश ने एक भी मैच नहीं जीता है। ऐसे में ये साफ है कि अगर बांग्लादेश भारत को चेन्नई में टक्कर भी देता है तो ये भी उनके लिए किसी कामियाबी से कम नहीं होगा।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं।

भारतीय टीम (पहले टेस्ट के लिए): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें