ग्लेन मैकग्रा ने कोहली एंड कंपनी को दिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने का गुरूमंत्र

Updated: Fri, Jul 27 2018 18:08 IST
Twitter

27 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने ही वाला है। इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। वनडे में आदिल रशिद ने भारतीय बल्लेबाजों को खुब परेशान किया था जिसके कारण ही पहले टेस्ट मैच में शामिल किया गया है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत सकती है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भी एक खास ऐलान भारत - इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को कर दिया है।

 

ग्लेन मैकग्रा ने भारत के गेंदबाज भुवी और जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के लेकर कहा कि अब ये देखना काफी दिसचस्प होगा कि भारत की गेंदबाजी लाइनअप टेस्ट मैच में क्या होगी। 

ग्लेन मैकग्रा ने माना कि इशांत शर्मा के पास काफी अनुभव है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका परफॉर्मेंस काफी खास होने वाला है। इसके साथ - साथ ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस सीरीज में काफी अहम होने वाले हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारतीय बल्लेबाजों को एंडरसन और स्टुअर्ट बॉर्ड की गेंदबाजी के खिलाफ एक योजना के तहत बल्लेबाजी करनी होगी। यदि भारतीय बल्लेबाज एंडरसन और बॉर्ड की स्विंग खाती गेंद को खेलने में सफल रहे तो  भारत के पास सीरीज जीतने का मौका होगा। 

ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि कोहली को इंग्लैंड की धरती पर अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें