VIDEO श्रीलंकाई क्रिकेट को मिला 'दूसरा' मलिंगा, महज 17 साल की उम्र में किया हर किसी को चकित 

Updated: Fri, Sep 27 2019 17:18 IST
twitter

27 सितंबर। टेस्ट और वन-डे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले लसिथ मलिंगा का उत्राधिकारी श्रीलंकाई क्रिकेट को मिल गया है। श्रीलंका के 17 वर्षीय गेंदबाज मथीसा पथिराना का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल दिग्जग तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के जैसा है।

सोशल साइट्स पर मथीसा पथिराना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सीनियर मलिंगा के गेंदबाजी एक्शन में गेंदबाजी कर विकेट चटका रहे हैं।

गौरतलब है कि कैंडी के ट्रिनिटी कॉलेज की तरफ से खेलने वाले युवा गेंदबाज मथीसा नेकेवल  7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जो वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है उसमें वो बल्लेबाज को बिल्कुल उसी तरह से बोल्ड आउट कर रहे हैं जैसे लसिथ मलिंगा अक्सर अपनी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों को किया करते थे।

देखिए ►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें