AUS W vs ENG W: मेग लैनिंग ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखकर दंग रह गए साथी खिलाड़ी, देखें VIDEO

Updated: Sun, Feb 06 2022 13:16 IST
Cricket Image for VIDEO: मेग लैनिंग ने दिखाया फिटनेस का जलवा, दाई और कूदते हुए लपका गज़ब का कैच (Image Source: Google)

AUS W vs ENG W: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे एशेज सीरीज खेल जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार (6 फरवरी) को खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेटों से हराकर सीरीज में 2-0 से अजय बढ़ता बना ली है। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने एक शानदार कैच लपका, जिसको देखकर उनकी साथी खिलाड़ी भी दंग रही गई।

दरअसल, ये कैच इंग्लैंड की पारी के 25वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर सदरलैंड करने आई थी, स्ट्राइक पर इंग्लैंड की बैटर डैनी वायट थी। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद लेथ बॉल डिलिवर की जिस पर बैटर के बल्ले का किनारा लगा और इसके बाद लैनिंग ने अपनी फिटनेस का जलवा दिखाते हुए दाई तरफ छलांग लगाई और हवा में ही ये कैच लपक लिया। ये कैच इतना शानदार था कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम इसे काफी इन्जॉय करती नज़र आई।

बता दें कि फिल्डिंग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास नहीं कर पाई और चार बॉल का सामना करने के बाद शून्य पर ही आउट हो गई। लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ये मैच बिना किसी मुश्किल से जीत लिया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 129 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। जिसके बाद 130 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 35.2 ओवर में पूरा कर लिया। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का एलेस पैरी को उनकी 40 रनों की पारी और 3 विकेट चटकाने के लिए चुना गया। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें