रणजी ट्रॉफी : मेघालय ने मिजोरम को पारी व 324 रनों से दी मात

Updated: Sat, Dec 22 2018 00:36 IST
Image - Google Search

शिलांग, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| गुरिंदर सिंह (11 विकेट, 99 रन) के हरफनमौला खेल और योगेश नागार (144) के बेहतरीन शतक के दम पर मेघालय ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मैच के दूसरे दिन ही मिजोरम को एक पारी और 324 रनों से हरा दिया। गुरिंदर ने इस मैच में 11 विकेट अपने नाम किए। Scorecard

उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लेते हुए मिजोरम को सिर्फ 86 रनों पर ही ढेर कर दिया। इसके बाद मेघालय ने योगेश के शतक और गुरिंदर के 99 रनों की मदद से अपनी पहली पारी में 510 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में भी मिजोरम के बल्लेबाज चल नहीं सके और 100 रनों पर ही ढेर हो गए। इस पारी में गुरिंदर ने छह विकेट लिए। 

योगेश और गुरिंदर के अलावा पुनीत बिष्ट ने 83 रनों की पारी खेली जबकि आदित्य सिंघानिया 60 रनों पर नाबाद रहे। 

मेघालय ने दूसरे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 292 रनों के साथ की थी। योगेश ने 91 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और शतक पूरा किया। वह 393 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 141 गेंदों का सामना किया और 20 चौके लगाए। 

गुरिंदर हालांकि अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 113 गेंदें खेलीं और 11 चौके जड़े। सिंघानिया 56 गेंदों पर नौ चौके मार कर नाबाद रहे। 

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मिजोरम के लिए सिनान खादिर 30 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा तरुवर कोहली ने 28 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा अखिल राजपूत (14) और लालरुइजेला (10) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। 

तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए जबकि चार बल्लेबाज एक अंक के आंकड़े में ही रहे। गुरिंदर के अलावा सिंघानिया ने तीन और दीपू संगमा ने एक विकेट लिया। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें