1 साल के लिए बांग्लादेश का नया वनडे कप्तान बना ये खिलाड़ी, टीम को भी नहीं मिली उनकी कप्तानी में जीत

Updated: Fri, Jun 13 2025 12:12 IST
Image Source: AFP

Bangladesh ODI Captain: मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) को अगले 12 महीने के लिए बांग्लादेश वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज बतौर नियमित कप्तान उनकी पहली सीरीज होगी। 

मेहदी के वनडे टीम के कप्तान बनने के बाद अब बांग्लदेश के तीनों फॉर्मेट्स में अलग-अलग कप्तान हैं। मेहदी को नजमुल हुसैन शांतो की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है जो अभी टेस्ट कप्तान हैं औऱ लिटन दास टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान हैं। 

मेहदी ने कहा, "बोर्ड द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।" देश की टीम की कप्तानी करना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है और बोर्ड ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। मुझे इस टीम पर पूरा भरोसा है। हमारे पास निडर क्रिकेट खेलने की प्रतिभा और विश्वास है। मैं चाहता हूं कि हम आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करें, बिना किसी बाधा के खेलें और देश के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन जारी रखें।"

शांतो के चोटिल होने के चलते मेहदी ने पिछले साल चार वनडे मैच में बांग्लेदश की कप्तानी की थी। पहले अफगानिस्तान और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ औऱ सभी चार मैच में बांग्लादेश को हार का मुंह देखना पड़ा था। मेहदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टेस्ट टीम की कमान भी संभाली थी और जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने में अहम रोल निभाया था। मेहदी ने 105 वनडे मैच खेले हैं और बांग्लादेश के लिए इस फॉर्मेट में 1000 रन औऱ 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।   

शांतो ने 2023 से 13 वनडे मैच में बांग्लादेश टीम की कप्तानी की थी, जिसमें चार जीत मिली। बांग्लादेश ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की, लेकिन न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश इस साल हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी। 

Also Read: LIVE Cricket Score

मेहदी को कप्तानी 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से भी अहम है। बांग्लादेश की टीम फिलहाल इस फॉर्मेट की रैंकिंग में दसवें नंबर पर है। वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए बांग्लादेश को रैंकिंग में टॉप 8 टीमों में रहना होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें