BBL 2023-24: एक दिन में दो रिटायरमेंट... एरोन फिंच के साथ रिटायर हुई जर्सी नंबर-5

Updated: Sat, Jan 13 2024 17:51 IST
Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने शनिवार (13 जनवरी 2024) को अपना आखिरी बिग बैश लीग का मुकाबला खेला। जी हां, फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब BBL से भी संन्यास ले लिया है। उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला खेला जिसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने दिग्गज बल्लेबाज़ के सम्मान में जर्सी नंबर-5 (Aaron Finch Jersey) को भी रिटायर कर दिया है।

फिंच को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

37 वर्षीय एरोन फिंच के लिए अपना फेयरवेल मैच काफी खास रहा क्योंकि यहां विपक्षी टीम यानी मेलबर्न स्टार्स ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। फिंच एक बड़ी इनिंग खेलकर अपने दिन का और भी ज्यादा खास बना सकते थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। इस मुकाबले में फिंच महज 3 गेंदों का सामना कर सके और शून्य के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे।

 

टी20 क्रिकेट में बनाएं 11000 से ज्यादा रन

ये भी जान लीजिए कि फिंच ने अपने करियर में खूब टी20 क्रिकेट खेला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में कुल 103 मुकाबलें खेले जिसके दौरान उन्होंने 34 से ज्यादा की औसत से कुल 3120 रन बनाए। वहीं कुल मिलाकर उन्होंने फटाफट फॉर्मेट में 386 मैच खेलकर 11458 रन अपने नाम किये।

जीत के साथ खत्म हुआ करियर

Also Read: Live Score

बात करें अगर फिंच के आखिरी बीबीएल मुकाबले की तो यहां उनकी टीम यानी मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 138 रनों का लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर टांगा। रेनेगेड्स के लिए ओपनिंग करते हुए फिंच भले ही जीरो के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन शॉन मार्श (64) और जेक फ्रेजर (42) ने बेहद शानदार पारी खेली जिसके दम पर रेनेगेड्स ने 17.2 ओवर में टारगेट हासिल करके जीत प्राप्त की। यानी फिंच का आखिरी मैच जीत के साथ खत्म हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें