BBL 2020-21: कूल्टर नाइल- ग्लेन मैक्सवैल के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने ब्रिसबेन हीट को 6 विकेट से हराया

Updated: Fri, Dec 11 2020 17:23 IST
Image Credit: Twitter

नाथन कूल्टर नाइल की बेहतरीन गेंदबाजी और ग्लेन मैक्सवैल की तूफानी पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2020-21 के दूसरे मुकाबले में ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) को 6 विकेट से हरा दिया। ब्रिसबेन के 125 रनों के जवाब में मेलबर्न ने 17.1 ओवरमें 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

देखें पूरा स्कोरकार्ड: मेलबर्न स्टार्स बनाम ब्रिसबेन हीट

4 विकेट और फील्डिंग के दौरान दो रन आउट करने के लिए नाथन कुल्टर नाइकल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

ब्रिसबेन हीट की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी औऱ नाथन कूल्टर नाइल और दिलबर हुसैन की कहर बरपाती गेंदबाजी और विकेटों के बीच खराब रनिंग के कारण 19.5 ओवरों में 125 रनों पर ढेर हो गई। टॉम कूपर ने सबसे ज्यादा 26 रन की पारी खेली। ब्रिसबेन की टीम के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

मेलबर्न के लिए कुल्टर नाइल ने सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दिलबर हुसैन ने 2 और क्लिंट हिंचलिफ़ ने 1 विकेट अपने खाते में डाला

मेलबर्न स्टार्स की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की शुरूआत कराब रही और  पहले 4 ओवर में सिर्फ 34 रन के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस (0), आंद्रे फ्लैचर (12) और बेन डंक (6) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हिल्टन कार्टराइट ने कप्तान ग्लेन मैक्सवैल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की और जीत के लिए अहम साबित हुई। 

कार्टराइट ने 42 गेंदों मे 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। वहीं मैक्सवैल ने 26 ने 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली।

ब्रिसबेन हीट के लिए जैक वुड ने 2 विकेट, वहीं जेवियर बारलेट और मैथ्यू कुह्नमन्न ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें