सिडनी क्रिकेट मैदान पर ताजा हो जाएंगी ह्यूज की यादें : शेन वॉटसन

Updated: Tue, Feb 10 2015 18:55 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 03 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने कहा है कि सिडनी क्रिकेट मैदान पर जब वह भारत के खिलाफ यहां चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए मैदान पर कदम रखेंगे तो दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की स्मृति उन पर हावी हो सकती है। वॉटसन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिल के अंतिम संस्कार से ठीक पहले यहां आने के बाद मैं पहली बार यहां लौट रहा हूं। मैं इस मैदान पर आने को लेकर बेताब नहीं हूं। लेकिन अंत में फिल को जो हुआ उससे निजी तौर पर निपटने का तरीका ढूंढने के लिए काफी समय मिल चुका है। मुझे हालांकि यकीन है कि जब मैं मैदान पर खेलने के लिए उतरूंगा को वह यादें ताजा हो जाएंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी एकजुट होने का समय मिला है इसलिए मुझे यकीन है कि हम अगले कुछ दिनों में इस पर बात करेंगे विशेषकर वे खिलाड़ी जो उस समय मैदान पर थे।’’ ह्यूज की स्मृति के अलावा श्रृंखला में बल्ले से खराब प्रदार्शन भी वॉटसन की चिंता कारण है। उन्होंने कहा, ‘‘अब तक श्रृंखल में मैं अपने प्रदर्शन से काफी निराश हूं। मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं जिससे कि बेहतर प्रदर्शन कर सकूं।’’

वॉटसन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब मैं रन नहीं बनाता तो मैं दबाव में आ जाता हूं। अगर मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा तो बेशक मैं दबाव में हूं। मुझे लगता है कि यह अहम है कि मैं टीम को योगदान दूं, यह नहीं कि मैं खेलूं या नहीं।’’ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की श्रृंखला पहले ही 2-0 की बढ़त के साथ अपने नाम कर चुका है।

गौरतलब है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में घरेलू मैच के दौरान सीन एबट की बाउंसर सिर में लगने के बाद ह्यूज की पिछले साल नवंबर में मौत हो गई थी। इस त्रासदी से ऑस्ट्रेलियाई टीम टूट गई थी और भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के कार्यक्रम में भी बदलाव करना पड़ा और अब छह जनवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के दौरान एक बार फिर भावनाओं का सैलाब उमड़ सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें