मानसिक और तकनीकी रूप से रवि शास्त्री व कोहली ने काफी मदद की : कर्ण शर्मा

Updated: Tue, Feb 10 2015 22:24 IST

एडिलेड/ नई दिल्‍ली,09 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व हौसलाअफजाई करने के लिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने कप्तान विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘ मानसिक और तकनीकी रूप से रवि शास्त्री ने काफी मदद की। हमारा पूरा सहयोगी स्टाफ और कोच मेरी मदद कर रहे हैं। उन्होंने मुझे आत्मविश्वास दिया कि मुझे अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी जारी रखनी चाहिये।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘ कप्तान विराट कोहली ने मुझसे कहा कि मैं अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी करूं और वह उसी के अनुसार फील्ड लगायेंगे।’’ शर्मा ने 23 ओवर में 89 रन देकर शतक जमाने वाले डेविड वार्नर का विकेट लिया। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा लक्ष्य अच्छी लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करना था। मैं टी20 और वनडे में इसी तरह गेंदबाजी करता हूं। मैं आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा। मुझे खुशी है कि मैने अहम साझेदारी तोड़ी।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘ मुझे सुबह ही पता चला कि मैं यह मैच खेलूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे यकीन था कि इस दौरे पर मौका जरूर मिलेगा लेकिन पहला ही मैच खेलने का मौका पाकर बहुत खुश हूं।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें