IPL 2019: मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 9 विकेट से हराया, केकेआर का सफर खत्म, सनराइजर्स हैदराबाद पहुंची प्लेऑफ में
5 मई। आईपीएल 2019 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 9 विकेट से हरा दिया। मुबंई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा ने अर्धशतक ठोका और 55 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 46 रनों की पारी खेली। क्विटन डीकॉक 23 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए।
केकेआऱ के लिए प्रसिद्ध कृष्णा एक मात्र विकेट लेने में सफल रहे। इस हार के साथ ही केकेआर का सफर आईपीएल 2019 में समाप्त हो गया है तो वहीं हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है।
इससे पहले केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में केवल रन ही बना सकी। केकेआर के लिए क्रिस लिन एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने तेजी से रन बनानें का काम किया और 41 रन बनाए। हालांकि रॉबिन उथप्पा ने रन जरूर बनाए लेकिन उनकी पारी काफी धीमी रही जिसके कारण केकेआऱ की टीम बड़ा स्कोर बना पाने में असफल रही।
केकेआर के लिए आखिरी समय में नीतीश राणा ने तेजी दिखाई और 13 गेंद पर 26 रन बनाकर किसी तरह से केकेआर को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में सफल रहे। मुंबई इंडियंस की ओर से लसिथ मलिंगा ने 3 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट चटकाए।