आखिरकार मुंबई इंडियंस की टीम को मिली जीत, किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से दी पटखनी

Updated: Fri, May 04 2018 23:44 IST
IPL twitter

4 मई, इंदौर (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 34वें मैच में आखिरकार मुंबई इंडियंस की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस की यह तीसरी जीत है।

स्कोरकार्ड

मुंबई इंडियंस की जीत में सूर्यकुमार हीरो साबित हुए और 57 रन की पारी खेली। ईशान किशन ने 25 रन और क्रुणाल पांड्या ने कमाल किया और 31 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की टीम को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई।

रोहित शर्मा भी 24 रन बनाकर नाबाद रहे और साथ ही हार्दिक पांड्या ने तेजी से 23 रन की पारी खेली। आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पंजाब के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। गेल का आईपीएल में यह 25वां अर्धशतक है। 

गेल ने 40 गेंदें खेली और छह चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने अंत में 15 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेल पंजाब को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई के लिए मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मयंक मारकंडे, बेन कटिंग ने एक-एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें