8 चौके 7 छक्के और 93 रन! Monank Patel ने रचा इतिहास, MLC में ये कारनामा करने वाले बने नंबर-1 खिलाड़ी

Updated: Thu, Jun 19 2025 11:29 IST
Monank Patel

Monank Patel Record: एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के स्टार बल्लेबाज़ मोनंक पटेल (Monank Patel) ने गुरुवार, 19 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 (Major League Cricket 2025) के नवें मुकाबले में सिएटल ओर्कास (Seattle Orcas) के खिलाफ 50 गेंदों पर शानदार 93 रनों की पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इस कमाल की इनिंग में मोनंक ने 8 चौके और 7 गज़ब के छक्के ठोके।

सिएटल ओर्कास के सामने अपनी 93 रनों की पारी के बाद अब मोनंक पटेल मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास में बतौर अमेरिकन सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने संजय कृष्णमूर्ति को पछाड़ा है जिन्होंने साल 2024 में वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 42 बॉल पर नाबाद 79 रन जड़े थे।

गौरतलब है कि 32 वर्षीय मोनंक पटेल भारत के गुजरात में जन्मे थे जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए बाद में यूएसए शिफ्ट होने का फैसला किया। बता दें कि ये विकेटकीपर बैटर यूएसए के लिए 67 वनडे (2192 रन) और 43 टी20 मैच (920 रन) मैच खेलने का अनुभव रखता है।

बात करें अगर मौजूदा MLC 2025 के सीजन में मोनंक पटेल के प्रदर्शन की तो वो गज़ब की फॉर्म में हैं और एमआई न्यूयॉर्क के लिए 3 मैच खेलते हुए 58.33 की औसत और 162.03 की स्ट्राइक रेट से 175 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी सीजन में भी वो ऐसा ही कमाल का प्रदर्शन जारी रख पाते हैं या नहीं।

ऐसा रहा मैच का हाल

MLC 2025 के 9वें मुकाबले में सिएटल ओर्कास ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने काइस मेयर्स की 46 बॉल पर 88 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क के लिए मोनंक पटेल (93) और माइकल ब्रेसवेल (50*) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने महज़ 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए ये मुकाबला जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें