MLC 2023: MI ने सुपर किंग्स की हिलाई दुनिया, 6 विकेट से धूल चटाकर हासिल किया फाइनल का टिकट

Updated: Sat, Jul 29 2023 11:40 IST
MI ने सुपर किंग्स की हिलाई दुनिया, 6 विकेट से धूल चटाकर हासिल किया फाइनल का टिकट (Image Source: Google)

मेजर लीग क्रिकेट 2023 का दूसरा सेमीफाइनल शनिवार (29 जुलाई) को टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया था जिसमें MI की टीम ने सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपना फाइनल का टिकट प्राप्त कर लिया है। इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क टीम की जीत के हीरो गन गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके और टेक्सास सुपर किंग्स के लिए मुश्किलें सातवें आसमान पर पहुंचा दी।

ट्रेंट बोल्ट ने बरपाया कहर

मेजर लीग क्रिकेट 2023 में ट्रेंट बोल्ट बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। सेमीफाइनल मैच में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। इस बाएं हाथ के बॉलर ने सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया। बोल्ड ने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 24 रन देकर 4 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर, और केल्विन सैवेज को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस टूर्नामेंट में बोल्ट अब तक सबसे ज्यादा 19 विकेट चटका चुके हैं।

फिर चमके डेवाल्ड ब्रेविस

साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने एक बार फिर एमआई न्यूयॉर्क के लिए अहम पारी खेली। सुपर किंग्स के खिलाफ बड़े मुकाबले में ब्रेविस ने 33 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। इस दौरान उनके बैट से 1 चौका और 2 छक्के देखने को मिले। ब्रेविस के अलावा शायन जहाँगीर (36), टिम डेविड (33), और निकोलस पूरन (23) ने भी महत्वपूर्ण रन बनाए।

मैच का हाल

सेमीफाइनल मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने डेवोन कॉनवे (38) और मिलिंद कुमार (37) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 158 रन बनाए। एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ड ने चार, टिम डेविड ने दो और एहसान आदिल और राशिद खान ने एक-एक विकेट झटका। सुपर किंग्स के टारगेट के जवाब में डेवाल्ड ब्रेविस (41), शायन जहाँगीर (36), और टिम डेविड (33) की पारियों के दम पर एमआई न्यूयॉर्क ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें