भारत छोड़कर अब इस देश में खेलेंगे बॉलीवुड डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा, 11 मैच में बनाए हैं 1804 रन

Updated: Fri, Feb 21 2025 16:04 IST
Image Source: Twitter

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर औऱ प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) को एमआई न्यूयॉर्क ने एमएलसी डोमेस्टिक प्लेयर ड्रॉफ्ट में 50,000 डॉलर यानी करीब 43 लाख रुपये में खरीदा है।

26 साल के ओपनिंग बल्लेबाज अग्नि 2023-24 रणजी सीजन में अपने 4 मैचों में 4 शतकों का रिकॉर्ड बनाकर साथ भारत में सुर्खियों में आए थे। इसके बाद वह मिजोरम के लिए मौजूदा रणजी सीजन में भी खेले। अग्नि ने 11 फर्स्ट क्लास मैच की 20 पारियों में 94.94 की औसत से 1804 रन बनाए। 

बता दें कि अग्नि का जन्म मिशिगन के डेट्रॉयट में हुआ था, इस कारण अमेरिका की नागरिकता के आधार पर उन्हें डोमेस्टिक प्लेयर के रूप में योग्यता प्राप्त की। क्रिकबज की खबर के अनुसार बीसीसीआई की विदेशी पासपोर्ट धारकों को रणजी ट्रॉफी खेलने की अनुमति नहीं देने की नीति को लागू करने के मद्देनजर अग्नि ने यह फैसला लिया। 

इसके अलावा सिएटल ओर्कास ने 35 साल के सुजित नायक (40,000 डॉलर) को टीम में शामिल किया है, जो अमेरिका में शिफ्ट होने से पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस औऱ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। 

एमआई न्यूयॉर्क ने तजिंदर सिंह ढिल्लन (50,000 डॉलर) और शरद लुंबा ($15,000) के साथ और बल्लेबाजों को शामिल किया। 2018 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद यह जोड़ी फिर से एमआई फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ने के लिए तैयार है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेट में शेहान जयसूर्या को कोई खरीदार नहीं मिली। ओर्कास ने उन्हें ड्रॉफ्ट से पहले रिलीज कर दिया था। वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज जॉन कैंपबेल में भी किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें