MI ने शेयर किया जबरदस्त विडियो! हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह थे आमने-सामने, हुआ तगड़ा मुकाबला
मुंबई इंडियंस ने शेयर किया आईपीएल 2025 का हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का एक अनदेखा वीडियो। नेट्स में दोनों स्टार्स के बीच हुई तगड़ी टक्कर, पहले पांड्या ने लगाया जोरदार छक्का-चौका, फिर बुमराह ने जड़ी अपनी पहचान वाली घातक यॉर्कर।
आईपीएल फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हाल ही में आईपीएल 2025 का अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का एक शानदार अनसीन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान आमने-सामने दिखे, और मुकाबला इतना रोमांचक रहा कि बाकी खिलाड़ी और स्टाफ भी तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
शुरुआत में हार्दिक ने बुमराह पर हमला बोला। उन्होंने एक गेंद को पिक करके सीधे लंबे छक्के में बदल दिया। इसके बाद एक फुलर बॉल को भी फाइन लेग की तरफ भेज दिया, जो आसानी से चौका जाता। ऐसा लग रहा था मानो हार्दिक ने बढ़त बना ली है।
लेकिन असली मज़ा तब आया जब बुमराह ने अपना ट्रेडमार्क यॉर्कर डाला। गेंद इतनी परफेक्ट थी कि हार्दिक चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, बैट नीचे लाने में देर हो गई और गेंद जाकर सीधा लेग-स्टंप उड़ा गई। पांड्या खुद भी इस गेंद से प्रभावित दिखे, वहीं बुमराह के चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान थी।
VIDEO:
गौरतलब है कि बुमराह ने इस सीजन बैक इंजरी से वापसी की थी और पूरे सीज़न में 12 मैचों में 18 विकेट लेकर जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी। वहीं कप्तान हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से टीम की वापसी में अहम भूमिका निभाई थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न की शुरुआत भले ही हार के साथ की थी, लेकिन टीम ने शानदार अंदाज़ में वापसी की। पहले उन्होंने प्लेऑफ़ में जगह बनाई, फिर एलिमिनेटर-1 में गुजरात को 20 रनों से हराकर क्वालिफ़ायर-2 में प्रवेश किया। हालांकि, इसके बाद टीम का सफर यहीं थम गया और क्वालिफ़ायर-2 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 5 विकेट से हराकर फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया।