MI VS DC: प्लेऑफ से पहले आकाश चोपड़ा ने मुंबई टीम को चेताया, कहा- 'हर किसी खिलाड़ी को आराम देकर मैच नहीं जीतेंगे'

Updated: Thu, Nov 05 2020 15:43 IST
MI VS DC Aakash Chopra says Mumbai Indians will not win if they rest everyone in hindi (Aakash Chopra (Image Source: Google))

IPL 2020, MI VS DC: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले पहले प्लेऑफ से पहले आकाश चोपड़ा ने मुंबई टीम को लेकर बड़ी बात कही है। 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुंबई इंडियंस के पास काफी ताकत है। उनके पास हर स्पॉट के लिए एक से अधिक खिलाड़ी हैं। क्योंकि जब ईशान किशन खेल रहे थे और रोहित टीम से बाहर थे तब किसी ने भी रोहित की कमी नहीं महसूस की। जब टीम से पैटिंसन जाते हैं तब नाथन कूल्टर-नाइल उनकी जगह ले लेते हैं। हार्दिक हैं या नहीं, इसका भी उन पर कोई असर नहीं हुआ।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ' यह एक तरह की गहराई है, जो उनकी टीम को और मजबूत बनाती है। ऐसे में आप मुंबई की टीम में बहुत अधिक अंतर नहीं देखते हैं। हालांकि बुमराह और बोल्ट के लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। मुंबई की टीम में एकमात्र समस्या मैं देख रहा हूं कि अब जब से रोहित शर्मा टीम में आए हैं आप उनसे और रन बनाने की उम्मीद करेंगे, लेकिन क्या ईशान किशन अब भी उसी स्वतंत्रता के साथ खेल पाएंगे क्योंकि रोहित का आ जाने के बाद वह ओपनिंग नहीं कर रहे हैं।' 

आकाश चोपड़ा ने कहा, ' हैदराबाद के खिलाफ मिली अंतिम हार उनके लिए एक हल्की वेक-अप कॉल की तरह होगी कि वह हर किसी खिलाड़ी को आराम देकर मैच नहीं जीतेंगे। वास्तव में कहें तो फिर वह हैदराबाद के खिलाफ ठीक से कंपीट तक नहीं कर पाए थे।' बता दें कि आज आईपीएल सीजन 13 का पहला प्लेऑफ मुंबई और दिल्ली की टीम के बीच खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें