MI-W vs UP-W, WPL Dream 11 Team: हेली मैथ्यूज या सोफी एक्लेस्टोन, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy XI

Updated: Fri, Mar 24 2023 05:52 IST
MI-W vs UP-W

Mumbai Indians vs UP Warriorz, WPL Dream 11 Prediction

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस ने 8 में से 6 मैच जीते हैं, वहीं यूपी वॉरियर्स ने 8 में से 4 मुकाबले जीतकर एलिमिनेटर मैच में अपनी जगह बनाई है। MI की टीम UPW से बेहतर नज़र आ रही है, लेकिन एलिमिनेटर मैच में टॉस अहम भूमिका निभाएगा।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले बॉलिंग करने वाली टीम मुकाबला अपने नाम कर सकती है। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर अपनी टीम में जोड़े। एलिमिनेटर मैच में बड़ा स्कोर बनेगा ऐसी संभावना कम है, इसलिए गेंदबाज़ों पर भरोसा जताया जा सकता है। इस मैच में अमेलिया केर या हेली मैथ्यूज पर दांव खेला जा सकता है। यह दोनों ही खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से पॉइंट्स जीता सकती हैं। ताहलिया मैकग्रा ने टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज़ी की है, ऐसे में उपकप्तान के तौर पर वह एक अच्छी पिक होंगी।

MI-W vs UP-W: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शुक्रवार, 24 मार्च, 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी, मुंबई

MI-W vs UP-W, Pitch Report

यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले दो मुकाबलों में बड़े रन नहीं बने हैं। यहां पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था जिसमें RCB ने 20 ओवर में महज 125 रन बनाए थे। MI ने मैच 16.3 ओवर में जीत लिया था। चेज करने वाली टीम ने मैच जीते हैं।

MI-W vs UP-W: Where to Watch?

वुमेंस आईपीएल के सभी मैच Sports 18 पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट मैच WPL को JIO Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

Mumbai Indians vs UP Warriorz, Dream 11 Team

विकेटकीपर - एलिसा हीली, यास्तिका भाटिया
बल्लेबाज- हरमनप्रीत कौर
ऑलराउंडर - हेली मैथ्यूज, नेट साइवर, सोफी एक्लेस्टोन, अमेलिया केर, ताहलिया मैकग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस
गेंदबाज- सायका इशाक

Mumbai Indians Probable Playing XI 

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, पूजा वस्त्राकर अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

UP Warriorz Probable Playing XI

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत/देविका वैद्य, किरण नवगिरे, सिमरन शेख, ताहलिया मैकग्रा, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा, ग्रेस हैरिस/शबनीम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एक्लेस्टोन

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें