T20 World Cup 2022: कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने कर दी भविष्यवाणी
टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। इस बड़े टूर्नामेंट पर सभी की निगाहें रहेंगी, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर माइकल बेवन ने भविष्यवाणी करते हुए उन तीन टीमों के नाम सामने रखे हैं जो उनके अनुसार इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार टीमें हैं। माइकल बेवन ने अपनी पसंदीदा तीन टीमों में भारतीय टीम का भी चुनाव किया है।
माइकल बेवन ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए अपनी बात रखी। वह बोले, 'इंडिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दावेदार हैं। मेरा मानना है कि इंडिया और इंग्लैंड संभावित टीम हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास अद्भूत और कुछ सुपर टेलेंटिड खिलाड़ी हैं। अगर वह खिलाड़ी वर्ल्ड कप में चलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकती है।'
उन्होंने बातचीत करते हुए यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप में होम कंडिशंस का भी फायदा मिलने वाला है। एक बार फिर बता दें कि बेवन के अनुसार इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से एक टीम जीत सकती है। हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी धाकड़ टीमें भी मौजूद होंगी।
Also Read: Live Cricket Scorecard
गौरतलब है कि हाल ही में इंडियन टीम ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों का हराया है। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान को उनके घर पर सात मैचों की टी-20 सीरीज में 4-3 से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने ही टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।