माइकल क्लार्क ने आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की जतायी उम्मीद
मेलबर्न/नई दिल्ली, 27 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने शनिवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भोजनकाल के समय एक समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि वर्ल्ड कप से पहले मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा। टीम चुनने का फैसला हालांकि चयनकर्ताओं को लेना है। वर्ल्ड कप के लिए आखिरी 15 खिलाड़ियों के चयन के बाद अगर एक खिलाड़ी किसी कारण से टूर्नामेंट तक फिट नहीं भी होता है तो उसकी जगह हमारे पास दूसरा खिलाड़ी चुनने का भी विकल्प है। मेरा विश्वास है कि चयनकर्ता मुझे चुनेंगे।’’
ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 14 फरवरी को एमसीजी मैदान पर खेलना है। वहीं, अंतिम-15 खिलाड़ियों का चयन भी 8 जनवरी तक हो जाना है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एडिलेड टेस्ट के बाद क्लार्क ने अपनी चोट के कारण भविष्य में कभी नहीं खेल सकने की आशंका जताई थी। ऐसे में क्लार्क का ताजा बयान उनके प्रशंसकों और ऑस्ट्रेलियाई टीम का हौसला बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द