25 मार्च, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसके क्रिकेट को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने मिलकर इस जेंटलमैन गेम पर कलंक लगा दिया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट और कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार कर लिया है कि कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने गेंद से छेड़खानी करी है।
इस प्रकरण के बाद हर क्रिकेट पंडित ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को लताड़ रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क बेहद ही खफा हैं। उन्होंने कहा कि यह कतई स्वीकार करने वाली बात नहीं है।
माइकल क्लार्क ने ये भी कहा कि यदि मुझे फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करने के लिए कहा जाएगा तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगा। माइकल क्लार्क ने आगे कहा कि यह दिल को दुखाने वाला है कि एक यंग खिलाड़ी को कहा गया कि वो ऐसा करें।
ये देखकर मुझे काफी अफसोस हो रहा है। माइकल क्लार्क ने आगे ये भी कहा कि स्टीव स्मिथ इतने बेहतरीन खिलाड़ी हैं उनके द्वारा इस तरह की हरकत करते देखना बेहद दुखद है।