भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

Updated: Sun, Jan 11 2015 06:56 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.) । ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ चार दिसंबर से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए आज घोषित ऑस्ट्रेलिया की 12 सदस्यीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को अस्थायी तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि उनका खेलना बायें पैर की मांसपेशियों की चोट से पूरी तरह उबरने पर निर्भर करेगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के अध्यक्ष रोडनी मार्श के मुताबिक क्लार्क को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कुछ दिन (बुधवार तक) का समय मिलेगा और इसके बाद वह भारत के खिलाफ 28 और 29 नवंबर को होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में खेलेंगे।

मार्श ने 12  सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए आज सिडनी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता थी कि वह (क्लार्क) कल से शुरू हो रहे शेफील्ड शील्ड मैच में खेले लेकिन दुर्भाग्य से उसकी हालत उसे इस मैच के लिए तैयार होने के लिए पर्याप्त समय नहीं देती। क्लार्क के पास बुधवार तक का समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसके लिए लक्ष्य भारत के खिलाफ शुक्रवार से एडिलेड ओवल में शुरू हो रहे दो दिवसीय मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की ओर से खेलना है और पहले टेस्ट के लिए उसका चयन काफी हद तक इस मैच में उसके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। इसमें कोई संदेह नहीं कि माइकल विश्व स्तरीय बल्लेबाज है और यह महत्वपूर्ण है कि पहले टेस्ट में खेलने के लिए वह शत प्रतिशत फिट हो।’’ क्लार्क अगर चोट से समय पर उबरने में नाकाम रहते हैं तो ऐसी स्थिति के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किसी बल्लेबाज को स्टैंडबाई नहीं बनाया है।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है: 

माइकल क्लार्क (कप्तान), डेविड वार्नर, क्रिस रोजर्स, शेन वाटसन, स्टीव स्मिथ, ब्रैड हैडिन, मिशेल मार्श, रेयान हैरिस, जोश हेजलवुड, मिशेल जानसन, नाथन लियोन और पीटर सिडल।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें