ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान ने अपनी वाइफ से ले लिया तालाक !

Updated: Thu, Feb 13 2020 14:57 IST
twitter

13 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी वाइफ कायली से तालाक ले लिया है। गौरतलब है कि माइकल क्लाक का अफेयर अपनी असिस्टेंट साशा आर्मस्ट्रॉन्ग के साथ चल रहा है। यही वजह रही कि कायली और माइकल क्लार्क ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया।

माइकल क्लार्क और कायली को अपनी शादी से एक बेटी भी है। माइकल क्लार्क और कायली पिछले 5 माह से अलग रह रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में खबर है कि माइकल क्लाक ने तालाक के हर्जाने के रूप में पूर्व वाइफ कायली को 40 मिलियन डॉलर दिया है। 

माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 का वर्ल्ड कप जीता था। 8 अगस्त 2015 में माइकल क्लार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया था। क्लार्क ने 245 वनडे में तकरीबन 45 की औसत से 7981 रन बनाए इसके साथ - साथ 115 टेस्ट मैच में 49.10 की औसत से 8643 रन बनाए। माइकल क्लार्क ने 34 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें