'ऑस्ट्रेलियन पब्लिक बेवकूफ नहीं है', माइकल क्लार्क ने लगाई पैट कमिंस को फटकार

Updated: Mon, Feb 07 2022 14:06 IST
Image Source: Google

जस्टिन लैंगर के ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से ही पैट कमिंस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पहले मिचेल जॉन्सन और अब माइकल क्लार्क ने कमिंस को फटकार लगाते हुए कहा है कि इस मामले पर कमिंस को सामने आकर फैंस को सच्चाई बतानी चाहिए।

माइकल क्लार्क ने सोमवार (7 फरवरी) को द बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर बोलते हुए कहा कि कई फैेंस को लगता है कि लैंगर के बाहर निकलने में कमिंस की भूमिका हो सकती है और इसलिए सारी बात सामने आनी चाहिए और कमिंस अगर सब के सामने आकर बात नहीं करेंगे तो उनकी छवि ही खराब होगी।

माइकल क्लार्क ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई जनता बेवकूफ नहीं है और पैट कमिंस के साथ यही मेरी बात है। उनकी छवि काफी साफ-सुथरी है। हालांकि, उनकी छवि को झटका लगा है जब तक कि वो सामने आकर अपनी राय नहीं देते हैं। मिचेल जॉनसन ने पैट कमिंस के बारे में क्या कहा। एक टीममेट, उसके एक दोस्त ने उसे काफी कुछ सुनाया।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आगे बोलते हुए क्लार्क ने कहा, "पैटी को मेरी सलाह है कि उसे वहां खड़ा होकर फैंस को ये बताने की जरूरत है कि वो इस मामले पर कहां खड़े हुए हैं क्योंकि हर कोई सोचता है कि यह पैट कमिंस है जिसने ये फैसला लिया है। इसलिए उसे जवाबदेही देनी होगी। मुझे पैट को इसके लिए लताड़ते देखना पसंद नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि वो हार और सिर्फ हार की स्थिति में है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें