माइकल हसी ने बताया उन 2 भारतीय क्रिकेटरों का नाम,जिनके साथ उन्हें बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद था

Updated: Thu, Apr 23 2020 11:03 IST
BCCI

नई दिल्ली, 23 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी और मुरली विजय, दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके साथ वह अंत तक बल्लेबाजी करना पसंद करते थे। अगर इस समय आईपीएल 2020 होता तो हसी चेन्नई के बल्लेबाजी कोच होते। कोविड-19 के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

हसी ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पेज पर कहा, " विजय के साथ पारी की शुरुआत करना पसंद था। एमएस हमेशा ज्यादा कलकुलेटिव रहते हैं। मैं मैच को जितनी जल्दी हो सके खत्म करना चाहता हूं, लेकिन धोनी कहेंगे-नहीं क्योंकि यह गेंदबाज जो गेंदबाजी करने आ रहा है या कोई और, उसे हमे देखना समझना चाहिए।"

हसी ने कहा कि वह धोनी की तरह कभी किसी से नहीं मिले।

उन्होंने कहा, " यह मत सोचो कि मैं एमएस की तरह किसी और से मिला हूं। हां, उन्हें एक कलकुलेटिंग दिमाग मिला है, लेकिन साथ ही उन्हें अविश्वसनीय पॉवर भी मिला है। वह जानते हैं कि जब उन्हें एक छक्का मारना है और वह ऐसा कर सकते हैं। यह कुछ ऐसा है, जो मेरे पास नहीं है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें