36 साल का ये खिलाड़ी करेगा ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में डैब्यू

Updated: Wed, Feb 01 2017 14:48 IST
माइकल क्लींगर को मिली आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में जगह ()

मेलबर्न, 1 फरवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लींगर को श्रीलंका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। 36 वर्षीय क्लींगर टी-20 में पदार्पण करेंगे। 

इस टीम की कमान आरोन फिंच को दी गई है। इस टीम में क्लींग के अलावा जेई रिचर्डसन और एस्टन टर्नर तथा तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक के रूप में तीन अन्य नए चेहरे हैं।क्रिस लिन को भी इस टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। लिन को गर्दन में चोट लगी है।

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन की 6 साल बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला अप्रैल 2011 में खेला था। 

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में छक्क जड़कर टीम इंडिया को बाहर करने वाले वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर लगा बैन

सीरीज का पहला टी-20 मैच 17 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी-20 19 फरवरी और आखिरी और तीसरा टी-20 एडिलेड में 22 फरवरी को खेला जाएगा।

टीम : आरोन फिंच (कप्तान), पेट्रिक कमिंग्स, जेम्स फॉल्कनर, ट्राविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, माइकल क्लींगर, क्रिस लिन, टिम पेन, जेई रिचर्डसन, बिली स्टैनलेक, एस्टन टर्नर, एंड्रयू टाइ और एडम जाम्पा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें