NZ vs WI: न्यूजीलैंड टीम में बदलाव,वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 6 फुट 6 इंच लंबा गेंदबाज टीम में शामिल

Updated: Sun, Dec 07 2025 08:44 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

New Zealand vs West Indies 2nd Test: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए 6 फुट 6 इंच लंबे अनकैप्ड तेज गेंदबाज माइकल रे (Michael Rae) को टीम में शामिल किया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज मैट हेनरी और नाथन स्मिथ के चोटिल होने के बाद 30 वर्षीय माइकल को टीम में जगह मिली है।

हेनरी और स्मिथ दोनों का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है क्योंकि पहले दो टेस्ट मैच के बीच में समय काफी कम है। वेलिंग्टन टेस्ट 10 दिसंबर से शुरू होना है यानी क्राइस्टचर्च टेस्ट के चार दिन बाद। इन दोनों के चोटिल होने के चलते बाकी दो गेंदबाजों पर तेज गेंदबाजी का भार आया था।

अगर दोनों बाहर होते हैं तो माइकल और ब्लेयर टिकनर प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं।

माइकल ने अभी तक 69 फर्स्ट क्ला मैच खेले हैं औऱ 33.06 की औसत से 205 विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

टॉम ब्लंडेल हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से वेलिंगटन टेस्ट से बाहर हो गए हैं, इसलिए मिच हे अपना डेब्यू करने और कप्तान टॉम लैथम की जगह विकेटकीपिंग संभालने के लिए तैयार हैं, जिन्होंने क्राइस्टचर्च में दोनों पारियों में विकेटकीपिंग की थी और न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में 145 रन बनाए थे।

ब्लंडेल की गैरमौजूदगी में डेरिल मिचेल ने सब्सीट्यूट फील्डर के तौर पर लंबे समय तक स्लिप में फील्डिंग की थी। बता दें कि मिचेल भी अभी ग्रोइन की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं। इसके अलावा मिचेल सैंटनर भी ग्रोइन में चोट के कारण पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

गौरतलब है कि तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें