'तुम हमेशा पिच का रोना ही क्यों रोते हो', माइकल वॉन को एकबार फिर फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Updated: Thu, Feb 25 2021 16:21 IST
Image Credit: Cricketnmore

अहमदाबाद टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम इंग्लैंड पर हावी नजर आ रही थी लेकिन दूसरे दिन पहले सेशन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड ने मैच में वापसी करते हुए भारत को सिर्फ 145 रनों पर ऑलआउट कर दिया। हालांकि, दूसरे दिन एक बार फिर माइकल वॉन ने ट्वीट किया और भारतीय पिचों को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह एक 5 दिन वाली टेस्ट पिच नहीं है।'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के इस ट्वीट से भारतीय फैंस काफी नाखुश नजर आए और उन्होंने वॉन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक फैन ने वॉन को ट्रोल करते हुए लिखा कि तुम्हें भारतीय पिचों से क्या दिक्कत है जो हमेशा पिच का रोना रोते रहते हो।

वहीं, एक दूसरे यूज़र ने वॉन को आड़े हाथों लेते हुए लिखा अगर यहां से इंग्लैंड मैच जीत जाता है तब भी पिच का रोना जारी रहेगा क्या। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से वॉन को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें