RCB के लिए लगातार तीन मैच जीतकर IPL 2020 जीतना संभव नहीं: माइकल वॉन

Updated: Tue, Nov 03 2020 12:51 IST
RCB

IPL 2020: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना ​​है कि आरसीबी (RCB) के पास लगातार तीन मैच जीतने और टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का माददा नहीं है। क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने कहा कि, 'क्या आरसीबी की टीम इस साल आईपीएल जीत सकती है? मैंने शुरू से कहा है कि, मुझे नहीं लगता कि उनकी टीम के पास आईपीएल सीजन 13 जीतने के लिए पर्याप्त फायर पॉवर है।'

माइकल वॉन ने आगे कहा, 'हालांकि कुछ भी संभव है विशेष रूप से 2020 में। वैसै भी इस साल दुनिया उल्टी-पुल्टी हो गई है तो कोई नहीं जानता कि अब आगे क्या होने वाला है।' वॉन ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'विराट कोहली बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर सकते हैं और आरसीबी को इस टूर्नामेंट में जीत दिला सकते हैं लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है।'

वॉन ने कहा, 'मैं जब आरसीबी की टीम और उनके खिलड़ियों को देखता हूं तो मुझे लगता है कि क्या आरसीबी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव में खेलने के लिए आत्मविश्वास से भरे हुए हों? मुझे लगता है कि आरसीबी के पक्ष में एक बात यह है कि उनके पास अन्य कोई विकल्प नहीं है ऐसे में उन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए तैयार होना होगा।'

बता दें कि मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही आरसीबी की टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ है। अगर आज के मुकाबले में हैदराबाद की टीम मुंबई को हरा देती है तो फिर केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और हैदराबाद क्वलीफाई कर जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें