इन दो टीमों के बीच होगा टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल, माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी

Updated: Sun, Mar 21 2021 12:14 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की चौतरफा तारीफ हो रही है. इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल हो गए हैं। टीम इंडिया की तारीफ करने के साथ ही उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी की है।

वॉन ने इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों की भविष्यवाणी की है। वॉन का मानना है कि भारत और इंग्लैंड की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भिड़ सकती हैं।

वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि आज का टी 20 फाइनल 8 महीने में टी 20 विश्व कप का फाइनल हो सकता है। इसी मैदान पर, इंग्लैंड जीतने वाला है।'

वॉन ने ये ट्वीट भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टी-20 मुकाबले के शुरु होने से पहले किया था। वॉन अक्सर भारतीय टीम पर अपने ट्वीट्स के जरिए तंज कसते रहते हैं जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल भी करते हैं।

अगर इंग्लैंड के मौजूदा भारत दौरे की बात करें तो टेस्ट और टी-20 सीरीज गंवाने के बाद अब इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में वापसी की राह तलाश रही है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज़ 23 मार्च से पुणे में होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें